A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़धमतारी

कुरूद सिविल अस्पताल में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं का किया मूल्यांकन

सेवाओ का मूल्यांकन संधारित रेकॉर्ड्स, इंटरव्यू एवं निरीक्षण कर किया

श्रवण साहू,धमतरी। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन प्रमाण पत्र कार्यक्रम अंतर्गत विगत 20 जून से तीन दिवसीय मूल्यांकन कार्यक्रम सिविल अस्पताल कुरुद में कलेक्टर जिला धमतरी नम्रता गांधी एवम मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस के मंडल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ प्रिया कंवर के सूक्ष्म मार्गदर्शन में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ यू एस नवरत्न के निर्देशन में यह कार्यक्रम संचालित हुआ।

विदित हो कि इस प्रमाण पत्र कार्यक्रम के लिए सिविल अस्पताल कुरुद में संचालित सेवाओ में से 10 विभाग जिसमे आंतरिक रोगी विभाग, बाह्य रोगी विभाग, प्रसव कक्ष, ऑपरेशन कक्ष, एन बी एस यू, पीडिया ओपीडी, पैथालॉजी विभाग, रक्त संग्रहण इकाई,फार्मेसी, और सामान्य प्रसाशन विभाग, को चिन्हाकित कर प्रत्येक विभागो को 8 भागो में विभाजित कर सेवा प्रावधान, मरीजों के अधिकार, इनपुट, सहयोगी सहायता सेवाएँ, नैदानिक ​​​​देखभाल, संक्रमण नियंत्रण, गुणवत्ता प्रबंधन और परिणाम के आधार पर विभागवार चेकलिस्ट को डॉ रूपकुमार बोया,डॉ सौम्या मंडल, डॉ आनंद के द्वारा मूल्यांकन किया गया,।

सेवाओ का मूल्यांकन संधारित रेकॉर्ड्स, स्टाफ इंटरव्यू, मरीजों से पूछताछ एवम अस्पताल के विभाग का निरीक्षण कर किया गया। इस गुणवत्ता प्रमाण पत्र हेतु संस्था को प्रत्येक विभाग में 100 अंक में से 75 प्रतिशत अंक के साथ सभी कंसर्न क्षेत्रो में भी 75 प्रतिशत लाना आवश्यक है, अगर सिविल अस्पताल कुरुद उंक्त मापदंडों में स्कोर प्राप्त करती है तो अस्पताल को सेवाओ के विस्तार के लिए प्रति बेड प्रति वर्ष 10000 की राशि प्राप्त होगी, इस प्रकार संस्था को 5 लाख की राशि मिलेगी,जिसका 75 प्रतिशत अस्पताल और मरीजों के सुविधाओ के अनुरूप विस्तार किया जा सकता है। विदित हो कि जिला धमतरी में चारो विकासखंडों में सर्वाधिक एन क्यू ए एस सर्टिफाइएड हेतु कुरुद के स्वास्थ्य संस्था ने भाग लिया है। अब तक कुरुद ब्लॉक में 2 PHC और 1 SHC ने यह गुणवत्ता प्रमाण पत्र प्राप्त कर चुके है एक sHC और सिविल अस्पताल कुरुद का परिणाम प्रतीक्षारत है ।

तीन दिवस तक संचालित इस मूल्यांकन गतिविधि में विभाग नोडल डॉ हेमराज देवांगन, डॉ जे पी दीवान, डॉ शीलरानी देवांगन,डॉ भूपेंद्र मरकाम, डॉ असवन, डॉ विक्रम शर्मा स्टेट सलाहकार, ऋषिकेश रात्रे, श्वेता स्वर्ण, डीपीएच एन, गिरीश कश्यप, होमेश्वर जोशी, कार्तिक कुमार, जीवन दीप समिति के आजीवन सदस्य कमल नारायण देवांगन, एवम गोकुल राम साहू,रोहित पाण्डेय खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, क्षितिज साहू नेत्र सहायक अधिकारी, संजय साहू, राजेश भतपहरी,नर्सिंग इंचार्ज चितरेखा कुर्रे, निर्मला देवांगन,नेमा मार्कण्डेय, मालती साहू, मनोज देवांगन सहित समस्त नर्सिंग ऑफिसर, पैरामेडिकल स्टाफ,कार्यालयीन स्टाफ,वार्ड बॉय,वार्ड आया,सफाई कर्मचारियों का सहयोग रहा।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!