A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरमंडल का बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा श्रेष्ठ किया गांव का नाम रोशन

जिला ब्युरो गोपाल रावडिया मारु की रिपोर्ट

धार/बरमंडल स्थानीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का बोर्ड परीक्षा का परिणाम उत्कृष्ट रहा। जिसमें विद्यालय की कक्षा 12वीं का सभी संकायों को मिलाकर परीक्षा परिणाम 77% रहा। विद्यालय के 166 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी उनमें से 128 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। 26 विद्यार्थी को पूरक प्राप्त हुई । 12 विद्यार्थी अनुउत्तीर्ण हुए। जिसमें 95 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में और 33 बच्चे द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।विद्यालय में
जया पिता राधेश्याम मारू 455 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं गायत्री पिता हीरालाल गुंगावन ने 434 अंक, गायत्री पिता राधेश्याम कुमावत बरखेड़ा ने 426 अंक और बलराम पिता झमक गुंगावन ने 420 अंक , कुमकुम पिता गोपाल मारू खुटपला ने 414 अंक, सलोनी पिता राजाराम मारू ने 414 अंक, पूनम पिता गणपत ने 411 अंक , डिंपलपिता सुरेश मारू खुटपला ने 410 अंक, धीरज पिता राजेश मारू 409 अंक, सलोनी पिता शांतिलाल मारू ने 406 अंक, दुर्गा पिता कांतिलाल ने 404 अंक , विद्या पिता भेरूलाल ने 404 अंक , भूमिका पिता संजय 403 अंक प्राप्त किया। इस प्रकार विद्यालय के 95 बच्चों ने 60% से अधिक अंक प्राप्त किया। इसी प्रकार हाई स्कूल बरमंडल का कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 81% रहा जिसमें 171 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए उनमें 139 बच्चे उत्तीर्ण हुए। 87 बच्चे प्रथम श्रेणी में और 52 बच्चे द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए इसके अलावा 14 बच्चों को पूरक मिली और 18 बच्चे अनुउत्तीर्ण हुए। वहीं विद्यालय की कक्षा दसवीं में दिव्या पिता कमल परमार टेलर 415 अंक प्राप्त किया और तुलसी जाट पिता बबलू जाट अकोलिया ने 404 अंक प्राप्त कर कक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त किया । उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को विद्यालय परिवार द्वारा उज्जवल भविष्य की कामना करी तथा बधाई दी उक्त जानकारी देते हुए संस्था प्रभारी प्राचार्य यशवंत सोलंकी ने बताया कि संस्था प्राचार्य श्रीमती कांता लकरा के मार्गदर्शन में और उनके सफल संचालन में यह उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त हुआ। जिसमें विद्यालय परिवार और बच्चे बधाई के पात्र हैं।
गौरतलब रहे की विद्यालय में नियमित शिक्षको की कमी के बावजुत विद्यालय का परीक्षा परिणाम प्रति वर्ष उत्कृष्ट रहता है जिसमें विद्यालय में कार्यरत नियमित शिक्षकों के साथ-साथ अतिथि शिक्षकों का अध्यापन कार्य सराहनीय रहता है और अतिथि शिक्षक अपनी बेहतर से बेहतर सेवाएं देकर विद्यालय पर के परिणाम को उत्कृष्ट मनाने में लगे हुए। वर्तमान में कार्यरत अतिथि शिक्षकों का बोर्ड परीक्षा परिणाम 80 % से 100% रहा है। जो की उत्कृष्ट रहा है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!