
‘ जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर आ गई बड़ी खबर , 15 जून तक हो जाएगा यह बड़ा काम
ऊर्जा भवन में शुक्रवार को जेवर अंतरराष्ट्रीय और सहारनपुर के सरसावा एयरपोर्ट को बिजली सप्लाई को लेकर बैठक हुई । जेवर के लिए 19.5 एमवीए का भार स्वीकृत हुआ है । 15 जून तक लाइनों का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है । वहीं , सरसावा एयरपोर्ट से संबंधित बिजली लाइनों को 20 अप्रैल तक पूरा किया जाना है । पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबंधक निदेशक ईशा दुहन ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अतिरिक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी , एक्सप्रेसवे प्राधिकरण , जेवर एयरपोर्ट विकास कर्ता यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड , लाइन निर्माण संस्थाओं के प्रतिनिधि , पारेषण तथा वितरण निगम के अधिकारियों से वार्ता की । जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को विद्युत आपूर्ति के लिए पविविनिलि 33 केवी लाइनों का निर्माण कर रहा है ।