A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

श्री भागीरथ जी महाराज की जयंती के उपलक्ष में रक्तदान शिविर आयोजित

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ , श्योपुर। श्री भागीरथ महाराज जी की जयंती के अवसर पर ओढ़ समाज समिति के लोगों द्वारा गर्मी के मौसम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें रक्तदान करने वाले पुरुषों महिलाओं को मिलाकर जिला अस्पताल ब्लड बैंक के लिए 43 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया जिसमें महिलाओं द्वारा सर्वाधिक भागीदारी की गई। सभी रक्तदाताओं को श्योपुर ब्लड बैंक की ओर से प्रस्तति पत्र देकर सम्मानित किया गया रक्तवीर सेवा संस्थान टीम के संयोजक मुकेश हिरनीखेड़ा ने बताया कि रक्तदान के क्षेत्र में लगातार ग्रामीण क्षेत्र में रक्तदान शिविर के आयोजन हो रहे हैं जिसमें सबसे ज्यादा महिलाओं द्वारा भी रक्तदान किया जा रहा है जिसका उदाहरण रविवार को भीषण गर्मी के दौरान देखने को मिला ऐसी रक्तबीर बहनों को दिल से धन्यवाद शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं ओल्ड धर्मशाला राजस्थान में आयोजित रक्तदान शिविर में 35 युवाओं एवं 8 महिलाओं ने रक्तदान शिविर को सफल बनाया एवं 20 युवा साथियों द्वारा इमरजेंसी में ब्लड डोनेट करने के लिए संकल्प पत्र भी भरे गए, रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तवीर जितेंद्र राजपूत बिंदु राजपूत अंकुश राजपूत विनय राजपूत भरोसी लाल रंजीत सिंह बिल्लू राजपूत विजय सिंह पुष्पराज सुरजीत सिंह विशाल कांता शालू सुरजीत मुरारी त्रिवेणी संदीप सिंह करण सिंह लाखन सिंह बृजेश गीताबाई मुरारी लाल सचिन वीरेंद्र राजू सुभाष ममता भाई रामकरण मनजीत मनजीत श्रीकांत राकेश रणवीर आदि ने रक्तदान किया उपस्थित मुकेश हिरनी डॉक्टर महावीर गोड हरवीर मनोज कप्तान एवं ब्लड बैंक स्टाफ शिवराज अटरिया कमल बिसारिया असीफ आदि उपस्तिथ रहे

आशू बिसारिया की रिपोर्ट

मो.9039183573

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!