
आजमगढ़ आज दिनांक 9 जुलाई 2025 को उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का आगमन आजमगढ जनपद के सठियांव ब्लॉक के केरमा ग्राम में हुआ।
मुख्यमंत्री जी के आगमन की तैयारी बड़े ही भव्य तरीके से रहा। मुख्यमंत्री जी के आगमन में जनमानस उमङ पङा तथा उनके विचारों को सुना। चिलचिलाती धूप में भी लोगों की भीड़ से स्पष्ट हो गया कि लोगों के अंदर माननीय योगी आदित्यनाथ जी के प्रति अथाह प्रेम है।
अपने विचार व्यक्त करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी ने आम जनता से अपील की कि एक पेड़ मां के नाम आप सभी लोग लगायें जिससे धरती मां भी खुशहाल होंगी और पर्यावरण भी शुद्ध होगा। उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में 37 करोड़ पेड़ लगाया जाएगा जबकि पूर्व में ही 22 करोड़ पेड़ लग भी चुके हैं, लोगों ने कहा माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का पर्यावरण संरक्षण के प्रति यह एक ऐतिहासिक निर्णय है।