A2Z सभी खबर सभी जिले कीनोहरराजस्थानहनुमानगढ़

श्री सार्वजनिक पुस्तकालय का होगा पुनः संचालन।।

पवन कंदोई को चुना गया अध्यक्ष।

श्री सार्वजनिक पुस्तकालय का होगा पुनः संचालन पार्षद पवन कंदोई को चुना गया नया अध्यक्ष प्रबुद्ध नागरिकों ने जताई ख़ुशी नोहर(मोहरसिंह,,बालकृष्ण व्यास) आज नोहर के महात्मा गांधी अंग्रेजी विधालय (सब्जी मंडी के पास) में श्री सार्वजनिक पुस्तकालय के सबंध मे एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में पुस्तकालय के सुचारु संचालन हेतु विचार विमर्श किया गया । बैठक मे पार्षद पवन कुमार कन्दोई को सर्वसम्मति से श्री सार्वजनिक पुस्तकालय का नया अध्यक्ष चुना गया । विदित रहे कि श्री किशोर तिवाड़ी के निधन के बाद से अध्यक्ष पद रिक्त पड़ा था । बैठक मे अध्यक्ष चुने जाने पर पवन कन्दोई ने सभी सदस्यों का अभार जताते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसका निष्ठा के साथ निर्वहन किया जायेगा । कन्दोई ने बताया कि शीघ्र ही पुस्तकालय को पुनः संचालित किया जायेगा । अध्यक्ष बनने के बाद पवन कन्दोई ने अपनी कार्यकारिणी का गठन किया । कन्दोई ने सचिव पद पर बाल कृष्ण व्यास,कोषाध्यक्ष विनोद गोल्याण, उपाध्यक्ष कमलेश शर्मा और प्रदीप शर्मा, सह सचिव जयकिशन वर्मा (J K Sir) को नियुक्त किया ।बैठक मे सरंक्षक पद पर ओम खटोतिया,अमित पाल सिंह राठौड़,बलराम शर्मा को नियुक्त किया गया । उमाशंकर खदरिया को पुस्तकालय का व्यवस्थापक बनाया गया । कार्यकारिणी मे विशिष्ठ सदस्य के रुप मे प्रकाश चन्द्र छिम्पा ,हिमांशु खटोतिया ओर धर्मवीर शर्मा को शामिल किया गया । श्री सार्वजनिक पुस्तकालय के पुनः संचालन पर खुशी व्यक्त करते हुए साहित्य प्रेमी अरविन्द भाटिया ने कहा कि वर्तमान समय मे पुस्तकालय की महती आवश्यकता है इन्होने कहा कि सार्वजनिक पुस्तकालय मे अनेक महत्वपूर्ण पुस्तके सरंक्षित है इसके पुनः शुरु होने से पाठकों , साहित्य प्रेमियों और विधार्थी वर्ग को भरपूर लाभ मिलेगा ।.

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!