A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

रीठी में आयोजित हुई भावपूर्ण विनयांजलि सभा

बड़गांव में आर्यिका समिति श्री माता जी के सानिध्य में आयोजित हुई विनयांजली सभा

रीठी,कटनी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE NEWS KATNI.

महा श्रमण युग शिरोमणि राष्ट्र संत श्री श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज के समतापूर्वक समाधि पर रीठी के पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर प्रांगण में सर्वधर्म भावपूर्ण विनयांजलि सभा का आयोजन किया गया।

देखा गया कि रविवार को देश विदेश में एक साथ एक समय पर सर्वधर्म विनयांजलि सभा का आयोजन कर कीर्तमान स्थापित किया गया। इस अवसर पर आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन श्रेस्ठ जनों द्वारा किया गया। इस मौके पर आचार्य श्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के साथ ही आचार्य श्री से जुड़े अनेक संस्मरण सुनाए गए।उपस्थित जनों ने अपने उदबोधन में कहा कि जैन जगत के सूर्य आचार्य विद्या सागर जी महाराज अमर रहेंगे। इस दौरान जयकुमार जैन, अनिल जैन बब्बू चाचा, जिनेन्द्र जैन, नरेंद्र जैन, सतेन्द्र जैन, महेंद्र जैन, राजेश जैन, आकाश जैन, अरिहंत जैन, शोलू जैन, शैलेन्द्र जैन, मनीष जैन, राहुल जैन, अम्मू जैन, विनय जैन, संतोष जैन, अज्जू पटवारी, सुनील जैन, जगदीश अग्रवाल, जयप्रकाश अवस्थी, गणेश तिवारी, मुकेश कंदेले, विजय पटवारी, देवेन्द्र बर्मन, बीसी जैन, रतनचंद जैन, सुनील अग्रवाल, नर्मदा सोनी सहित सभी लोगों ने पुष्प अर्पित करते हुए अपनी भावांजलि अर्पित की।

बड़गांव में आर्यिका समिति श्री माता जी के सानिध्य में आयोजित हुई विनयांजली सभा

रीठी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बड़गांव में आचार्य विभव सागर महाराज जी शिष्या आर्यिका समिति श्री माता जी, क्षुल्लिका माता जी सामायिक श्री के सानिध्य में विनयांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सकल जैन समाज एवं अन्य धर्मावलंबियों के द्वारा आचार्य श्री के तिलचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित व पुष्प अर्पित की विनयांजलि दी गई साथ ही सभा को भी समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा संबोधित किया गया। इस दौरान समाज के डाक्टर राजेश जैन, सुधीर जैन, विजय जैन, कंछेदी लाल गोंटिया, पूर्व जनपद पंचायत सदस्य अशोक रैकवार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!