
कुशीनगर नगर पालिका क्षेत्र के होटल रेस्टोरेंट में आज-कल धड़ल्ले से देह व्यापार का कारोबार चल रहा हैं।
एन एच 28 पर नेशनल हाईवे जैन धर्म कांटा के पास जिसके चलते बुद्ध नगरी कलंकित हो रही विश्व को शांति का संदेश का पाठ पढ़ाने वाली नगरी में देह व्यापार बदस्तूर जारी है। स्थानीय लोगों ने कई बार इसके खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की हैं। जिस पर तात्कालिक एसडीएम ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दर्जनों रेस्टोरेंट व होटलों को सील किया था जिसके वजह से काफी दिनों तक यह व्यापार बंद पड़ा हुआ था। सूत्रों की मानें तो एसडीएम के तबादला होते ही कार्यवाही की जद में आए अधिकतर होटल वह रेस्टोरेंट के ताले खुल गए और उन में पूर्व की तरह देह व्यापार का कारोबार अब धड़ल्ले से संचालित होने लगा है। बिहार से सटे जनपद होने के चलते बिहार सहित जनपद के आसपास जिलों से इससे जुड़े धंधेबाज यहां बकायदे आते हैं और इन होटलों में रंगरेलियां मनाते हैं। और चले जाते हैं