
पहलगांव में भारतीयों की हत्या के विरोध में चायल बार एसोसिएशन ने निकाला कैंडल मार्च, पाकिस्तान के खिलाफ गूंजे मुर्दाबाद के नारे
कौशाम्बी। जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में आतंकियों द्वारा भारतीय नागरिकों की नृशंस हत्या के विरोध में चायल बार एसोसिएशन ने शुक्रवार को जोरदार तरीके से विरोध दर्ज कराया। बार एसोसिएशन के *कोषाध्यक्ष अजीत सिंह* के नेतृत्व में सैकड़ों अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर कैंडल मार्च निकाला और पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए जमकर नारेबाजी की। कैंडल मार्च की शुरुआत चायल स्थित अधिवक्ता हाल से हुई, जहां अधिवक्ताओं ने एकत्र होकर आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई। मार्च एसडीएम कोर्ट तक पहुंचा और आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग की गई। इस दौरान ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’, ‘आतंकवाद का नाश हो’, जैसे नारों से पूरा तहसील परिसर गूंज उठा। विरोध स्वरूप अधिवक्ताओं ने दिन भर न्यायिक कार्य से भी विरत रहकर अपना विरोध दर्ज कराया।
इस विरोध मार्च में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जगजीत सिंह यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता मोहर सिंह पटेल, पूर्व मंत्री सगीर अहमद, त्रिभुवन यादव, सत्यम दुबे एडवोकेट, विद्यासागर एडवोकेट, शिवम ओझा, भूपेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह एडवोकेट, नीरज मिश्रा, निरंजन कुमार एडवोकेट, कपिल मिश्रा, समेत बड़ी संख्या में वरिष्ठ एवं नवोदित अधिवक्ता शामिल रहे। वक्ताओं ने किया केंद्र सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग विरोध प्रदर्शन के पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को समर्थन दिए जाने की कड़ी निंदा की और केंद्र सरकार से आतंकवादियों और उनके सरपरस्तों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि देश अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए निर्णायक कदम उठाए। साथ ही, शहीदों के परिवारों को उचित मुआवजा, सम्मान और आवश्यक सहायता प्रदान करने की भी मांग की गई। शांतिपूर्ण लेकिन आक्रोश से भरे इस विरोध प्रदर्शन ने क्षेत्र में एक स्पष्ट संदेश दिया कि देशवासी अब आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।