A2Z सभी खबर सभी जिले कीजमशेदपुरझारखंड

टेल्को खड़ंगाझाड़ मार्केट में हुआ झारखंड मुक्ति मोर्चा महागठबंधन चुनावी कार्यालय का उद्घाटन* 

 

*टेल्को खड़ंगाझाड़ मार्केट में हुआ झारखंड मुक्ति मोर्चा महागठबंधन चुनावी कार्यालय का उद्घाटन*

आज टेल्को खरंगाझाड़ में विधायक मंगल कालिंदी और महा गठबंधन के प्रत्याशी समीर महंती के द्वारा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन पार्टी नेताओं और सभी कार्यकर्ताओं के साथ किया गया खरंगाझार चौक पर महागठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती और विधायक मंगल कालिंदी का कार्यकर्ताओं और नेताओं के द्वारा गर्म जोशी से स्वागत किया गया और प्रचार प्रसार करते हुए चुनावी कार्यालय में फीता काटकर सर्वप्रथम चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया उसके बाद मोटरसाइकिल रैली निकालकर पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर राधिका नगर, स्वभूमि, घोड़ाबांधा होते हुए पूरे क्षेत्र के जनता से आशीर्वाद लिया और लोगों से मिलकर महा गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने के लिए अपील की गई घोड़ा बांदा विवेकानंद गार्डन सोसाइटी, स्वाभूमि,में समिति के सभी सदस्यों के साथ बैठक कर इस चुनाव में महा गठबंधन प्रत्याशी समीर मोहंती के पक्ष में वोट कर समीर मोहंती को भारी से भारी वोट पर जीत दिलाने का आशीर्वाद प्राप्त किया गया। इस पूरे क्षेत्र में मंगल कालिंदी के विकास कार्यों से क्षेत्र की जनता काफी खुश हैं और इस बार सभी का समर्थन भरपूर मिल रहा झामुमो नेता प्रकाश सहाय ने बताया की इस क्षेत्र की जनता पिछले 10 सालो से अपने आप को काफी ठगा हुआ महसूस कर रही है पूरे 10 साल में माननीय सांसद के द्वारा किसी भी तरह का विकास कार्य इस क्षेत्र में नहीं किया गया। इस बार क्षेत्र की जनता ने मन बनाया है की क्षेत्र की चौमुखी विकास को आगे बढ़ाने के लिए महागठबंधन प्रत्याशी समीर महंती के पक्ष में वोट करने का मन बना लिया है और इस बार भाजपा का 400 पार का नारा को सभी दर किनार कर सबकी जुबान पर एक ही नारा है।

*मोदी तुझसे बैर नहीं*

*विधुत तेरी खैर नही*

विधायक मंगल कालिंदी के कार्यों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी एस सी मोर्चा के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण स्वांसी अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी में शामिल हुए। विधायक मंगल कालिंदी और महा गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती ने उन्हें माला पहनकर और उनकी पूरी टीम को पार्टी का पट्टा साफा पहना कर सम्मान के साथ पार्टी में शामिल कराया।

इस कार्यक्रम में शामिल झामुमो नेता प्रकाश सहाय,गोल्डी तिवारी, विक्टर सोरेन, प्रहलाद लोहरा,नंदू पाजी, जीतू सिंह, विनीत जायसवाल, शाहिद परवेज, अमित गोराई,सरफराज अहमद, दारा भाई,जयराम महतो,रजत प्रसाद,जयराम महतो, सुनील गोराई,चित्तो दास, हरिशंकर चौबे, अभिनव सिंह, विक्रम सिंह,मनीष सिंह,सोमनाथ राय, रंजय मणी त्रिपाठी,पवन गोराई, अमित गोराई,अजय ठाकुर, रजनीश झा, सुनील चौधरी, राजकिशोर दुबे, शिबू दत्ता, राहुल तिवारी, अंकित सिंह,अंशु सिन्हा, आकाश झा, तपन गोराई, गौतम पाल और काफी संख्या में महिलाएं और पार्टी के नेतागण, कार्यकर्ता मौजूद थे

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!