
ओधियोगिक छेत्र पीथमपुर में सोमवार को दोपहर 04 बजे मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री निशिकांत शुक्ला व स्वास्थ्य अधिकारी श्री बी एस महते द्वारा निकाय के स्वच्छता निरीक्षक, वार्ड दरोगा, निकाय की सहयोगी संस्था के पदाधिकारियों की “स्वछता सर्वेक्षण 2024” में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने हेतु मीटिंग निकाय के परिषद हॉल में ली गई। मीटिंग में मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा वार्ड में सफाई, तालाबों की सफाई, सड़कों की सफाई, मंदिरों की सफाई, सार्वजनिक क्षेत्रों की सफाई आदि में दल बनाकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया व कार्य में लापरवाही पाए जाने पर आवश्यक कार्यवाही हेतु बताया गया। मीटिंग में निकाय के नोडल श्री हिमांशु सिंह, वाहन नोडल श्री रवि देवड़ा, स्वच्छता निरीक्षक श्री रूपेश सूर्या, श्री प्रेम कुमार चौहान, संस्था डिवाइन वेस्ट मैनेजमेंट, अलाइड सॉल्यूशन सर्विसेस, ओम साई विजन, प्रथम नेशनल सिक्योरिटी और एक्स सर्विस मैन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।