
‘ निजी नर्सिंग कालेजों के जीएनएम कोर्स प्रवेश परीक्षा से होंगे दाखिले
निजी राब्यू जागरण नर्सिंग कालेजों में डिप्लोमा इन जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी ( जीएनएम ) कोर्स में दाखिले केंद्रीयकृत प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ही लिए जाएंगे । 30 सितंबर तक दाखिले की प्रक्रिया पूरी होगी और अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा करायाएगा । इस निर्णय से न सिर्फ जीएनएम कोर्स में दाखिले पारदर्शी ढंग से होंगे , बल्कि निजी कालेजों की मनमानी पर भी अंकुश लगेगा । दूसरी ओर इन कालेजों ने पत्र लिखकर इसका विरोध किया है । उत्तर प्रदेश प्राइवेट नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके बाजपेयी ओर से चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक किंजल सिंह को पत्र लिखकर मेरिट से ही प्रवेश लिए जाने की मांग की है । उन्होंने कहा कि बीते 14 जून को राजकीय प्रशिक्षण केंद्रों पर 453 सीटों पर तीन वर्षीय प्रशिक्षण के लिए मेरिट से प्रवेश लिए जाने का निर्णय लिया गया है । ऐसे में अब सरकारी व निजी कालेजों में प्रवेश के लिए अलग- अलग मानदंड क्यों अपनाए जा रहे हैं ।