
डीएसपी सुरिंदर पाल धोगड़ी के नेतृत्व में मंड ब्यास के इलाके में ड्रोन से सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
भुलत्थ/ढिलवां, कपूरथला/
रिपोर्टर मंजीत सिंह चीमा
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर डीएसपी भुलत्थ सुरिंदर पाल धोगड़ी और ढिलवां थाने के मुख्य इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने ब्लॉक ढिलवां के गांव धालीवाल बेट के मंड क्षेत्र के दरिया ब्यास क्षेत्र में छापेमारी की। ड्रोन के जरिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस मौके पर डीएसपी सुरिंदरपाल धोगड़ी ने बताया कि केएसएसपी कपूरथला मैडम वस्ताला गुप्ता के नेतृत्व में आज थाना ढिलवां के अंतर्गत धालीवाल बेट नदी किनारे अवैध शराब पर काबू पाने के लिए सर्च अभियान चलाया गया। आने वाले दिनों में लगातार जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किसी भी बुरे तत्व को अवैध शराब या अन्य कारोबार करने की इजाजत नहीं दी जाएगी और किसी भी व्यक्ति को अवैध शराब पीने की इजाजत नहीं दी जाएगी. इस मौके पर पुलिस पार्टी प्रमुख इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह, एएसआई हरजिंदर सिंह, एएसआई बिक्रमजीत सिंह आदि मौजूद थे।