
दुकानदारों ने परिवहन मंत्री को सोपा ज्ञापन
गाडरवारा। नए बस स्टैंड के दुकानदारों ने परिवहन स्कूल शिक्षा मंत्री क्षेत्रीय विधायक राव उदय प्रताप सिंह को अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपा l दुकानदारों ने मंत्री जी को बताया कि विगत 25 वर्षो से पंडित दीनदयाल उपाध्याय न्यू बस स्टेण्ड गाडरवारा में अस्थाई रूप से छोटी -छोटी दुकान लगाकर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं व विगत कई वर्षो से नगर पालिका परिषद गाडरवारा को अस्थाई रूप से टेक्स अदा कर रहे हैं। एवं वर्तमान निर्माणाधीन दुकानो को 15 लाख एवं18 प्रतिशत जी.एस.टी. देने पर आवंटन संबंधी अधिसूचना जारी की गई हैं। जिससे पूर्व के सभी दुकानदार उपरोक्त राशि अदा करने में असमर्थ हैं एवं दुकान न मिलने पर आवेदक गण का आर्थिक स्तर काफी कमजोर पड़ जायेगा एवं रोजगार का साधन छिन जायेंगा एवं पूर्व दुकानदार नगरपालिका परिषद द्वारा जारी अधिसूचना अनुसार राशि जमा करने में अपूर्ण रूप से असमर्थ हैं निवेदन है कि नगर पालिका परिषद में अस्थाई रूप से दुकान संचालित करने वाले दुकानदारों को प्राथमिकता देकर व आसान रूप से किस्तों में राशि अदा करने की सहूलियत देकर दुकान आवंटन करने की कृपा करें। ज्ञापन देते समय पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष पार्षद कमल खटीक सहित् दुकानदार बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित थे l