
रीवा के कबाड़ी मोहल्ले में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस नशे का कारोबार करते दो महिलाओं को पकड़ा !
एसपी विवेक सिंह के निर्देश पर सीएसपी नवीन तिवारी ने टीम बनाकर की कार्यवाई मची भगदड़ ,पकङी गई आरोपी महिला कबाङी मोहल्ला निवासी माला लोनिया , व खुशबू सिंह हैं, जिनके पास से नशीली सिरप की खेप बरामद की गई है , यह कार्यवाही रीवा पुलिस ने की , बताया जाता है कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही की गई |