
जावरा / न्यूज़ चैनल के पत्रकार एवं जिला प्रेस क्लब जावरा के महामंत्री भेरूलाल मालवीय चिकलाना में आयोजित मेले का कवरेज कर अपने गांव भैंसाना (जावरा) लोट रहे थे । तभी रात्रि में भैंसाना गांव से करीब 200 मीटर दूर पत्रकार श्री मालवीय पर कुत्तों ने हमला कर दिया । श्री मालवीय के दाहिने हाथ पर फैक्चर, सिर पर पांच टांके आए तथा आंखों पर काफी सूजन है । कुत्तों के लपकने और राहगीरों को काटने की सबसे बड़ी समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए शीघ्र ही
ज्ञापन सौंपा जाएगा । उल्लेखनीय की शासकीय चिकित्सालय जावरा में प्रतिदिन 50 मरीज कुत्तों के काटने के बाद उपचार हेतु आ रहे हैं लेकिन शासन एवं प्रशासन स्तर पर इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा है
प्रशासन को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार |
रोजाना लगभग 50 मरीजों को काटने के बाद भी प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है लगता किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में बैठे हैं अधिकारी की किसी वि आई पी को काटे और फिर हम कार्रवाई करें