
ईद – उल – फितर : बाजार में छाईं चीन निर्मित टोपियां
आगामी 10 या 11 अप्रैल को ईद की नमाज पढ़ी जाएगी । नमाज को लेकर टोपियों का बाजार भी सज गया है । रेडीमेड कुर्ते – पायजामे की जहां खरीदारी हो रही है । वहीं , दर्जी के यहां कुर्ते – पायजामे भी सिलवाए जा रहे हैं । कुर्ते- पायजामे के साथ टोपियां भी खरीदी जा रही हैं । टोपी विक्रेता फैसल ने बताया कि तुर्किये टोपी की कीमत 100 रुपये से शुरू होती है । इंडोनेशियाई टोपी की कीमत 60 रुपये से शुरू होती है । पाकिस्तान की टोपी की कीमत 160 रुपये से शुरू होती है । अफगानिस्तानी और मलयेशियाई टोपी की कीमत 75 रुपये से शुरू होती है । चाइनीज टोपी की कीमत 50 रुपये से शुरू होती है । चाइनीज टोपियों में सितारे लगे होते हैं , जिसे युवा खूब पसंद कर रहे हैं । इत्र की भी खरीदारी हो रही है ।