
झारसुगुड़ा के मुख्य बाजार में आज पैदल घूम कर भारी धूप में भी बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया और कहीं कि मैं आपकी यहां की माटी पुत्री हूं और मैं आपसे विनती करती हूं कि मुझे आप अपना बेटी समझ कर आपका बहुमूल्य वोट देकर मुझे विजय बनाएं मैं आप लोगों के साथ हरदम खड़ी रहूंगी कहते हुए बड़े बुजुर्गों से प्रार्थना भी की और बाजार में जनता का कहना है की इतनी भारीगर्मी में भी पैदल घूम कर बड़े बुजुर्गों से मिली और व्यवहार सहित सब लोगों ने आशीर्वाद दिया