
गौरतलब है कि भाऊ गैंग के सरगना साहिल ने सोशल मीडिया पोस्ट में शराब कारोबारी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. हत्याकांड में शार्प शूटरों की मदद करने वाले तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. सन्नी उर्फ फौजी सुंदर मलिक का साथी है
सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत के मुरथल स्थित गुलशन ढाबा पर शराब कारोबारी सुंदर मलिक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. लेकिन सोनीपत पुलिस अभी तक शार्प शूटरों की पहचान भी नहीं कर पाई है. हालांकि, हत्याकांड में शार्प शूटरों की मदद करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.
गिरफ्तार आरोपी सन्नी उर्फ फौजी शराब कारोबारी सुंदर मलिक का साथी था. शार्प शूटरों की मदद करने वाले रामेश्वर उर्फ कल्लू बुसाना और नवीन मलिक हैं, इनकी क्या भूमिका हत्याकांड में इसकी जांच की जा रही है. विदेश में बैठकर हरियाणा की धरती को खून से लाल करने वाला भाऊ गैंग का सरगना साहिल रिटोली तक तो हरियाणा पुलिस के हाथ अभी पहुंचने में कितना समय लगेगा. इसके बारे में किसी को नहीं पता है, लेकिन हरियाणा की धरती को खून से लाल करने वाले उसके शार्प शूटर भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.