
मनासा।बुधवार देर रात 9.30 बजे करीब मनासा मंदसौर मार्ग पर राम तलाई के समीप तेज गति से चलते हुए रोड के समीप खड़ी ट्रैक्टर की ट्राली में जा घुसा और गंभीर घायल हो गया ।घायल व्यक्ति को तत्काल थाना 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए मनासा शासकीय अस्पताल लाया गया । जहा डॉक्टरों द्वारा उपचार कर जिला अस्पताल नीमच रेफर किया गया ।घटना में विजय पिता महेश आचार्य उम्र 30 वर्ष निवासी कुकड़ेश्वर गंभीर घायल हो गया जिसके सिर में गंभीर चोटे आई वही एक कंधा फेक्चर हो गया।