
मंडलायुक्त ने सिविल सेवा अभ्यर्थियों को दिए सफलता के मंत्र
’’आई-कॉप’’ सूत्र के माध्यम से आत्मविश्वास, अनुशासन एवं जानकारी पर दिया जोर
अलीगढ़ 20 जुलाई 2025 मंडलायुक्त अलीगढ़ श्रीमती संगीता सिंह ने रविवार को डीएवी इंटर कॉलेज में आयोजित ’’सिविल सर्विसेज मार्गदर्शिका’’ कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए आगामी आरओ, एआरओ परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों से संवाद किया। उन्होंने अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आत्मविश्वास, समय प्रबंधन, नियमित अभ्यास और सकारात्मक सोच के साथ लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
मंडलायुक्त ने कहा कि देश की भावी रीढ़ बनने की दिशा में अभ्यर्थियों को केवल किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि व्यवहारिक सोच, अनुशासन, धैर्य और आत्ममूल्यांकन की आवश्यकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को ’’आई-कॉप’’ (I-COP) मंत्र देते हुए समझाया कि आई यानी इंफॉर्मेशन, सी यानी क्लियरिटी एवं कन्सन्ट्रेशन, ओ यानी ऑब्जर्वेशन और पी यानी प्रेजेंटेशन सही होना चाहिए।
उन्होंने अभ्यर्थियों से आह्वान किया कि वे इंटरनेट का सदुपयोग करते हुए जानकारी बढ़ाएं, नियमित समाचार पत्र पढ़ने की आदत डालें, मॉक टेस्ट और रिवीजन शेड्यूल पर विशेष ध्यान दें और साक्षात्कार कौशल विकसित करें। उन्होंने यह भी कहा कि गलतियों से सीखते हुए निरंतर सुधार की दिशा में प्रयास करते रहना चाहिए।
मंडलायुक्त ने कहा कि “कोशिश करें कि आज से कल बेहतर हो, सफलता क्या है यह ईश्वर तय करता है, लेकिन हमारा कर्तव्य प्रयास करना है।” उन्होंने युवाओं को व्यवहार और संवाद कौशल पर भी ध्यान देने की सलाह दी। इस दौरान मंडलायुक्त ने आर ओ, एआरओ के लिए आयोजित की जा रही अभ्यास परीक्षा का भी प्रत्येक कक्षा में जाकर जायजा भी लिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम से जुड़े अपर सांख्यिकी अधिकारी राजवीर सिंह ने जानकारी दी कि 27 जुलाई को आयोजित होने वाली आरओ, एआरओ परीक्षा में सीएसएम (सिविल सर्विसेज मार्गदर्शिका) के अंतर्गत निःशुल्क तैयारी कर रहे 200 से अधिक अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. विपिन वार्ष्णेय ने बताया कि मॉक परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों को आत्ममूल्यांकन का अवसर दिया जा रहा है। उन्होंने आगे भी सीएसएम को पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया।
सीएसएम से जुड़े रिंकू सहयोगी ने बताया कि यह मंच स्नातक स्तर के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की दिशा में मार्गदर्शन और प्रेरणा प्रदान कर रहा है। कार्यक्रम का संचालन कैलाश चन्द रावत द्वारा किया गया। कोर्स कॉर्डिनेटर अंकुर ने बताया कि अगस्त माह से नया बैच प्रारंभ किया जाएगा। संवाद के दौरान विद्यार्थियों ने अपने प्रश्न भी पूछे, जिनका समाधान मंडलायुक्त द्वारा आत्मीयता से किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं में उत्साह एवं ऊर्जा का संचार हुआ और मंडलायुक्त से मिली प्रेरणा से उन्हें आगे बढ़ने की नई दिशा प्राप्त हुई।
इस अवसर पर सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार ने मंडलायुक्त की शान में कविता के स्वरूप में चार पंक्तियां भी पढ़ीं। आर के गौतम, दिग्विजय सिंह, डॉ संजीव कुमार सिंह और सुरेंद्र सिंह का कार्यक्रम को सफल बनाने में काफी सहयोग रहा।
- पश्चिम बंगाल के श्रीकृष्ण भक्त आये कामवन धाम20/07/2025
- सीतामढ़ी की बड़ी खबर20/07/2025
- युवक को बचाना पडा भारी20/07/2025
- अबैध 315 बोर हथियार के साथ अभियुक्त गिरफ्तार20/07/2025
- नंदलाल वर्मा बने भाजपा जिला महामंत्री।20/07/2025
- नगर में कल निकाली जाएगी भव्य कलश यात्रा20/07/2025
- “રાજકોટ શહેર માં ફરી મેઘરાજા શરૂઆત “20/07/2025