http://झुंझुनूं प्रकरण के विरोध में अंबेडकर संघ नोहर ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन। ...................................... (मोहरसिंह) नोहर जिला,हनुमानगढ़,राजस्थान। पिछले दिनों झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके में बलौदा गांव के एक दलित युवक रामेश्वर वाल्मीकी को शराब माफियों ने पीट पीट कर मारा डाला था। जिसके विरोध में अंबेडकर छात्र विकास संघ नोहर ने उपखंड अधिकारी नोहर को ज्ञापन सौंपा व सरकार से मांग की कि अपराधियों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए दोषियों को फांसी की सजा दी जाए। अंबेडकर संघ नोहर के दीपक रैगर व आलोक बिबान ने बताया कि राजस्थान में आए दिन दलितों , आदिवासियों और पिछड़ों पर उत्पीड़न व अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं,अपराधी बेखौफ होकर जघन्य घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। संघ ने सरकार से मांग है की इन घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए दोषियों को कठोर सजा सुनाई जाए,जिससे कि अपराधियों में भय व्याप्त हो और सरकार सुसाशन स्थापित करने में सफल हो। ज्ञापन देते समय कॉलेज इकाई अध्यक्ष सुमित डीगवाल,अमन खटनावलिया सहित अन्य साथी उपस्थित रहे।