दौसाराजस्थान

सरदार 150 यूनिटी मार्च का आयोजन 6 एवं 13 नवम्बर 2025

रिपोर्टर: दीपक शर्मा बामनवास

दौसा। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वी जयंती के पर्व पर देशभर में पदयात्राएं आयोजित करी जा रही हैं इसी क्रम में मेरा युवा भारत दौसा द्वारा जिला प्रशासन , एन सी सी , एन एस एस, युवा एवं अन्य सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में दौसा जिले में 2 पदयात्राएं आयोजित करी जा रही हैं जिसके प्रचार प्रसार हेतु जिला परिषद सभागार में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन जिला युवा अधिकारी पूनम कुमारी की अध्यक्षता में किया गया जिसमे मुख्यालय से नामित राज्य एवं जिला संयोजक उपस्थित रहे ।

राज्य संयोजक जितेंद्र मीणा जी ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत सरदार साहब की जीवनी, जिस प्रकार उन्होंने रियासतों का एकीकरण करके भारत गणराज्य की स्थापना की एवं जो समस्याएं झेली को युवाओं और नागरिकों के बीच लाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत हर जिले से लोग देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत होकर तिरंगा यात्रा लेकर जाएंगे एवं हर लोकसभा क्षेत्र में प्रस्तावित 10 किलोमीटर की पदयात्रा होगी। उन्होंने आह्वान किया कि सरदार150 यूनिटी मार्च से सभी युवा सहित प्रत्येक व्यक्ति जुड़े।उन्होंने कहा कि आज भारत एक है तो केवल सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की वजह से है इसलिए ऐसे महान व्यक्ति के 150 वी जयंती पर भव्य कार्यक्रम युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देशभर में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कार्यक्रम आयोजित करवाए जा रहे हैं इसी कर्म में जिले में पदयात्राएं भी आयोजित कराई जा रही है जो 31अक्टूबर से 25 नवंबर तक होंगी जिसके पश्चात राष्ट्र स्तर पर 150 किलोमीटर की रैली होगी जो करमसद गुजरात से होकर स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी पर पूर्ण होगी , इस यात्रा में उन्होंने सभी संगठनों से शामिल होने की अपील करी । उन्होंने कहा सरदार पटेल का दृढ़ नेतृत्व, कूटनीतिक कौशल और राष्ट्रीय एकता के प्रति उनकी अटूट निष्ठा आज भी पीढ़ियों को प्रेरित करती है। यह ‘यूनिटी मार्च’ उनके ‘एकीकृत भारत’ के दृष्टिकोण को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत’ के मिशन से जोड़ते हुए जनभागीदारी पर आधारित एक सशक्त राष्ट्रीय अभियान के रूप में आयोजित किया जा रहा है।
पदयात्रा कार्यक्रम राज्य संयोजक अरुण प्रधान द्वारा बताया गया कि केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संपूर्ण राष्ट्र में इस अभियान का डिजिटल शुभारंभ किया। इसी क्रम में राज्य सरकार ने इस कार्यक्रम को लिया एवं जिलों के माध्यम से इसे जनता तक पहुंचाने का कार्य किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, रील प्रतियोगिता एवं पोडकास्ट श्रृंखला आयोजित की जा रही है, जिनका उद्देश्य युवाओं को सरदार पटेल से जोड़ना उनके बारे में जानकारी देना एवं उन्होंने जो देश के लिए किया उसको आम जनता तक पहुंचना है। उन्होंने बताया की इन पदयात्राओं में सांस्कृतिक एवं जनजागरण से संबंधित विविध गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में सांसद, विधायक, जिला प्रमुख सहित जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता, यूथ आइकॉन, खिलाड़ी, सामाजिक कार्यकर्ता, स्वयंसेवी संस्थान, राष्ट्रीय सेवा योजना, भारत स्काउट एंड गाइड, एनसीसी, माय भारत स्वयंसेवक, विभिन्न महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के विद्यार्थी तथा आमजन सक्रिय भागीदारी करेंगे।
कार्यक्रम जिला संयोजक लक्ष्मी रेला द्वारा दौसा जिले में 6 नवंबर को सभी संगठन, समाज, विद्यालय एवं प्रशासन को साथ लेकर 10 किलोमीटर की यात्रा निकालने जा रहे हैं, जो की सहज नाथ मंदिर से गांधी तिराहे पर जाएगी। यात्रा के दौरान नुक्कड़ नाटक एवं लोकगीत सभा भी रखी जाएगी एवं जगह-जगह पुष्प वर्षा होगी। इसके अलावा यात्रा में पड़ने वाले गांव, ढाणी, बूथ, शक्ति केंद्रों से स्वदेशी संकल्प पत्र भरवाएंगे और उनको स्वदेशी अपनाने व विदेशी बहिष्कार का आह्वान करेंगे।
जिला युवा अधिकारी ने युवाओं से निवेदन करा की मेरा युवा भारत पोर्टल पर ज़्यादा से ज़्यादा इवेंट में रजिस्टर कर पदयात्रा का हिस्सा बनें। उन्होंने बताया की जिले में यूनिटी मार्च’ सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता के संकल्प को पुनर्स्मरण कराने वाला एक राष्ट्रव्यापी जन अभियान है।
प्रेस कांफ्रेंस में माय भारत से जुड़े युवा नेता के रूप में लोकेश शर्मा भांकरी , विकास शर्मा, विपिन जैन,शिव शर्मा,भूपेंद्र सिंह,सियाराम शर्मा,रोहित मीणा,विष्णु मीणा,अमन,गोपेश,लोकेश शर्मा एवं कार्यक्रम सहायक रामा शंकर शर्मा एवं मीडिया कर्मी उपस्थित रहे ।

Related Articles

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!