
रिपोर्टर: दीपक शर्मा बामनवास
दौसा। शहर के लालसोट रोड स्थित श्री कृष्ण हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल पर आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। जिसकी सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और काफी मशख्त कर आग पर काबू पाया गया।
नगर परिषद के फायर ऑफिसर दिलखुश गुर्जर ने बताया कि आग लगने का कारण ऐसी में शॉर्ट सर्किट रहा। हालांकि इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन अस्पताल में भर्ती मरीज और परिजन भयभीत होकर घबराते हुए बाहर निकलने को भाग दौड़ में लगे रहे। दमकल कर्मियों ने समय पर पहुंच कर एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया।