
अत्यंत दुःख के साथ सूचित करने में आता है, की चतुर्भुज जी हरदेनिया के सुपुत्र व मुकेश जी हरदेनिया (पत्रकार) के छोटे भाई केशव हरदेनिया, अंशिका के पिताश्री व अर्पित हरदेनिया (पत्रकार) व आयुषी के चाचा विजय हरदेनिया (गगन) का दुःखद निधन आज दिनांक 6/3/2024 को होगया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज सुबह 11 बजे निज निवास तहसील रोड सुसनेर से निकाली जावेगी।
शोकाकुल समस्त हरदेनिया परिवार सुसनेर