
*खबर है कि ग्राम बमेरा में मतदाताओं ने निर्वाचन का बहिष्कार किया है,अब तक कोई भी मतदाता पोलिंग बूथ जाकर निर्वाचन प्रक्रिया में भाग नही लिया है।इसके अलावा ग्राम असोड,कुठूलिया ग्रामों में भी मतदान केंद्र में खामोशी है।इसके अलावा मानपुर के ग्राम अमिलिहा में भी शुरुवाती काल मे मतदाताओं ने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया है,परन्तु बाद में मतदान केंद्र में पुनः खामोशी बनी है।: *जनपद मानपुर के ग्राम असोड में निर्वाचन का बहिष्कार कर रहे मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया में हिस्सा लेने समझाईश देते सम्बन्धित निर्वाचन अधिकारी* इनका कहना है की मीना सिंह विधायक को हमने बहुत बार सूचना दिया लेकिन आपने माननी चलती है और हम लोगो की मांग पूरी नही होने देती हैं इस लिए अब को बार वोट नही किसी को बस्तों में कहा जाए तो लोग सच बोल रहे है इसी कदर ग्राम पंचायतों में हर सचिव की चल रही है मनमानी इसे लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ सबसे आगे