http://खुशियों के साथ मनाया गया ईद का त्यौंहार। गले मिलकर एक दूसरे को दी ईद की मुबारकवाद। नोहर...जिला...हनुमानगढ़ राजस्थान। हनुमानगढ़ जिले की नोहर तहसील के गांव ननाऊं में ईद का त्यौहार खुशियों के साथ मनाया गया। मस्जिद में 8 बजे ईद की नमाज इमाम मोहम्मद आसिफ के साथ अता की गई व नमाज के बाद देश की खुशहाली के लिए दुआ की गई। ईद की नमाज के बाद सभी हिंदू मुस्लिम भाइयों ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी और भाईचारे की मिशाल कायम की। मस्जिद के इमाम मोहम्मद आसिफ ने ईद के पावन पर सभी देशवासियों को मुबारकवाद दी व देश में अमन चैन कायम रहने की कामना की। वंदे भारत लाइव नोहर से.....मोहरसिंह की रिपोर्ट