शेखपुरा में वाहन चेकिंग में पिस्टल के साथ तीन गिरफ्तार, जप्त की गई बाइक।। शेखपुरा से तरुण कुमार की रिपोर्ट

टाइटल : वाहन चेकिंग में पिस्टल के साथ तीन गिरफ्तार, जप्त की गई बाइक..
शेखपुरा सिटी खबर( जमालपुर मोहल्ले )..
शेखपुरा सदर थाना पुलिस ने शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के जमालपुर मोहल्ले में सड़क परिवहन चेकिंग अभियान चलाए जाने के दौरान एक बाइक पर सवार तीन लोगों को अवैध पिस्तौल के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही पकड़े गए तीनों लोगों को कोर्ट में प्रस्तुत करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई। इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर शेखपुरा एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि सदर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग अभियान मे तैनात महिला दरोगा प्रीति कुमारी ने एएसआई बृजमोहन सिंह के साथ पुलिस बल शामिल थे। वाहन चेकिंग को देखकर एक बाइक पर सवार तीनों लोग बाइक पीछे मुड़कर भागने की कोशिश कर रहे थे। परंतु भगाने के प्रयास में तीनों को खेड़कर जमालपुर महालक्ष्मी स्थान के समीप उन लोगों को धर दबोचा। पकड़े गए लोगों में जमालपुर मोहल्ला निवासी रंजीत कुमार का पुत्र सूरज कुमार तथा उसी मोहल्ले के सुखदेव राम का पुत्र दिलीप कुमार के अलावा बिजली गली संगत पर
मोहल्ले का एक 16 वर्षीय किशोर भी शामिल है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। इसके पास से बरामद पिस्टल पर ब्लू कलर की बाइक को पुलिस ने जप्त कर लिया।
👉 इसे भी पढ़ें : त्वरित न्यायालय दिलाने को लेकर जिला जज ने की बैठक : कोर्ट के काम को सरल बनाने पर चर्चा एसपी समेत सभी थाना अध्यक्ष रहे मौजूद..