
संवाददाता महेश कुशवाह मो 7415167495
शुक्रवार की शाम दोर्द गांव से विजयपुर आ रहें एक पत्रकार को आवारा पशु ने जोरदार टक्कर मार दी,इस हादसे में पब्लिक टीवी चैनल के एक पत्रकार आमिर अली की मौत हो गई। घटना का मुख्य कारण हाईवे पर आवारा पशु बने,विजयपुर निवासी पत्रकार आमिर अली दोर्द गांव से कवरेज करने के दौरान घर विजयपुर की ओर लौट रहा था। तभी दोर्द गांव में पहुंची वैसे सड़क के बीचों बीच कुछ आवारा पशु आ गए। इससे बाइक सवार पत्रकार का सतुलन बिगड़ा और एक आवारा पशु में उसके सीने में सिंघ घुसा दिया। घायल अवस्था में उसे विजयपुर के अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने घायल पत्रकार का उपचार किया पंरतु पत्रकार ने दम तोड़ दिया।यह पहली घटना नहीं है। इसी तरह की कई घटना विजयपुर में घटित हो चुकी है।और लगातार प्रशासन को खबरों के माध्यम से जागने का काम किया जा रहा है। फिर भी जिम्मेदार सुध नहीं ले रहा है।