A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19अन्य खबरे
Trending

कोरोना की रफ्तार बढ़ी, ऐक्टिव केस 7000 पार

अखण्ड भारत के लिए सन्नी चावला की रिपोर्ट:-

Corona Cases In India: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 324 नये मामले सामने आए हैं. जबकि 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है. केरल, झारखंड और दिल्ली से एक-एक लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 783 लोग ठीक हुए हैं.

जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 7,000 के पार पहुंच गई है. दिल्ली में अब तक कोरोना से 7 मौतें हो चुकी हैं.

कई राज्यों में बढ़ रहे हैं मामले

Related Articles

महाराष्ट्र में भी कोविड के मामले 600 के पार पहुंच गए हैं. केरल में सक्रिय मामलों की संख्या 1,957 है, जबकि गुजरात में 980, पश्चिम बंगाल में 747 और दिल्ली में 686 सक्रिय मामले हैं. कर्नाटक में भी 1,220 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 559 सक्रिय हैं और 9 मरीजों की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 के नए वेरिएंट NB.1.8.1 के प्रसार को लेकर चिंता जताई है, जो दिल्ली, केरल, गुजरात, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और कर्नाटक में तेजी से फैल रहा है. विशेषज्ञों के अनुसार, इस वेरिएंट के लक्षण मौसमी बुखार जैसे हैं, जैसे बुखार, थकान, गले में खराश, खांसी और शरीर में दर्द. इसलिए, इसे मौसमी बुखार से अलग पहचानना चुनौतीपूर्ण हो सकता है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से टेस्टिंग, ट्रैकिंग, ट्रीटमेंट, वैक्सीनेशन और कोविड उपयुक्त व्यवहार की पांच स्तरीय रणनीति अपनाने की सलाह दी है.

स्वास्थ्य विभाग को किया गया अलर्ट

स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा है और लोगों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और नियमित हाथ धोने जैसे बचाव उपायों को अपनाने की अपील की है. विशेष रूप से बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. यदि किसी को बुखार, खांसी या सांस लेने में कठिनाई जैसे लक्षण महसूस हों, तो तुरंत कोविड-19 टेस्ट कराने की सलाह दी गई है.

केंद्र सरकार ने दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और हरियाणा जैसे राज्यों को कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को लेकर चेतावनी जारी की है और उन्हें आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी है.

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!