
अलीगढ़ न्यूज़
किसान भाइयों के लिए अहम सूचना: 31 जुलाई तक कराएं खरीफ फसल का बीमा
–जिलाधिकारी संजीव रंजन
अलीगढ़ 28 जुलाई 2025 जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में खरीफ 2025 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमा कराए जाने के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, एलडीएम, बैंक प्रतिनिधि एवं बीमा कंपनी के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने किसानों से अपील की कि राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए आर्थिक संबल प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि आपदाएं पूर्व चेतावनी नहीं देतीं और समय-समय पर वर्षा, सूखा, ओलावृष्टि, कीट एवं रोग आक्रमण जैसी परिस्थितियों में फसलों को नुकसान होता है। ऐसी स्थिति में बीमा कराने वाले किसानों को ही क्षतिपूर्ति की धनराशि मिलती है। उन्होंने बताया कि खरीफ फसल के लिए बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 है। किसान बंधु जल्द से जल्द अपने बीमा की प्रक्रिया पूर्ण कराएं
केसीसी धारकों को अनिवार्य रूप से कराना होगा बीमा:
मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह ने बताया कि जिले में 1,94,518 किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) धारक हैं, जिनमें से अभी तक केवल 22,939 किसानों ने ही बीमा कराया है। उन्होंने सभी बैंकों को निर्देशित किया कि शेष किसानों का शीघ्र बीमा कराना सुनिश्चित कराएं एवं उन्हें व्यक्तिगत रूप से प्रेरित करें ताकि अधिक से अधिक कृषक योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।
जिले में फसल बीमा की जिम्मेदारी यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को सौंपी गई है। कंपनी के जिला समन्वयक ने जानकारी दी कि वर्ष 2024 में खरीफ फसलों के नुकसान के लिए 13,390 किसानों को 1.89 करोड़ की सहायता प्रदान की गई थी। वहीं, रबी 2024-25 सीजन में 3,729 किसानों को 2.16 करोड़ की आर्थिक सहायता दी गई।
जिलाधिकारी श्री रंजन ने सभी संबंधित विभागों, बैंक अधिकारियों व बीमा कंपनी प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि योजना के प्रचार-प्रसार में कोई कोताही न बरती जाए और ग्राम स्तर पर विशेष जागरूकता अभियान चलाकर किसानों को बीमा कराने के लिए प्रेरित किया जाए। उप निदेशक कृषि अरुण चौधरी एवं एलडीएम सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि फसल बीमा, किसान का अधिकार है। आपदा की घड़ी में यही उसका आर्थिक सहारा बनता है। किसान भाई समय रहते अपना फसल बीमा अवश्य कराएं