
बस्ती – परशुरामपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत अवघटवा निवासिनी पीड़िता लालमनी पत्नी संजय द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय से मुलाकत कर लगाया गया है । न्याय की गुहार पीड़िता द्वारा बताया गया कि घटना दिनांक 14/07/25 को मेरे ही गांव के विपक्षी दबंग दिनेश , सीता व विश्राम के द्वारा मुझ पीड़िता को काफी बुरी तरह मारा पीटा गया था । तथा पूर्व मे भी कई बार मारा पीटा गया है जब कि पीड़िता का पति रोजी रोटी बच्चों के पालन पोषण के लिए अक्सर रहता है बाहर जिसके सम्बंध में पीड़िता द्वारा स्थानीय थाने पर लिखित रूप से शिकायत प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी न्याय दिलाने के नाम पर उल्टा पीड़ित महिला से सिपाही अभिषेक सिंह के द्वारा दस हजार रुपये की रिश्वत के तौर पर किया गया था मांग पैसा की मांग पूरी नही होने पर पीड़िता को डांट कर थाने से गया भगाया 14 दिन बीत जाने के बाद कोई कार्यवाही नही होने से दबंगो के हौसले है। बुलंद कभी भी बड़ी घटना को दे सकते हैं अंजाम जब कि 26 /07/25 को सेहरिया बाजार में पंजाब नेशनल बैंक के सामने फर्जी तरीके से एक सिपाही द्वारा फोटो खींच कर फर्जी रिपोर्ट गया लगाया । न्याय न मिलने से हताश परेशान निराश होकर पीड़ित महिला पुलिस अधीक्षक महोदय से मिलकर आपबीती सुनाते हुए लगाई जान माल की सुरक्षा की गुहार । पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा दिया गया न्याय दिलाने की भरोसा देखना यह होगा कि कब तक होगा दबंग दिनेश , सीता , विश्राम व सिपाही अभिषेक सिंह पर कानूनी कार्यवाही पूरा जुड़ा मामला अवघटवा सेहरिया परशुरामपुर थाने का है।