A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

जिला पदाधिकारी द्वारा जिला बैंकर्स कमीटी की समिक्षात्मक बैठक की दिया आवस्यक दिशा निर्देश

बैठक में प्रभारी पदाधिकारी जिला बैंकिंग शाखा अग्रणी जिला प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक आरबीआई के प्रतीनिधि सहीत अन्य प्रतीनिधि उपस्थित थे

vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट 

                   कैमुर भभुआ 

  1. 29/06/2024 को जिला पदाधिकारी कैमूर श्री सावन कुमार के द्वारा जिला बैंकर्स कमिटी की समीक्षात्मक बैठक की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

 

* बैठक में प्रभारी पदाधिकारी जिला बैंकिंग शाखा, अग्रणी जिला प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक, आरबीआई के प्रतिनिधि सहित अन्य बैंक प्रतिनिधि उपस्थित थे।

* बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों को आवश्यक बैंक ऋण की सुविधा मानकों के अनुसार दिलाने का निर्देश दिया ताकि ग्रामीण स्तर पर भी ऋण साख अनुपात बेहतर हो सके। उन्होंने कृषि ऋण आसान शर्तों पर भी देने का निर्देश दिया। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा कृषि ऋण कम संख्या में दिए जाने पर उन्होंने अप्रसन्नता प्रकट की तथा निर्देश दिया कि जरूरतमंद व्यक्तियों को कृषि ऋण आसान शर्तों पर दिया जाए।

* बैठक में यूनियन बैंक और आईडीबीआई बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित नहीं थे जिनके संबंध में उनके मुख्यालय को सूचित करने का निर्देश दिया गया।

* इसी प्रकार एमएसएमई लोन के मामले में भी कुछ बैंकों का बहुत ही खराब प्रदर्शन रहा है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा चेतावनी देते हुए 2 महीने के अंदर स्थिति ठीक करने का निर्देश दिया।

* नए केसीसी के मामले में भी भारतीय स्टेट बैंक का प्रदर्शन मानक के अनुसार नहीं होने के कारण उन्हें चेतावनी देते हुए 3 महीने के अंदर इसे ठीक करने का निर्देश दिया तथा जो बैंक इस मामले में रुचि नहीं ले रहे हैं उन्हें भी सचेत किया गया।

* पीएमईजीपी के मामले में भी इंडियन बैंक और बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र सहित भारतीय स्टेट बैंक की स्थिति भी मानकों के अनुरूप नहीं पाई गई जिस पर जिलाधिकारी ने उन्हें वित्त विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

* सरफेसी एक्ट 2002 के तहत कुल 26 मामले पाए गए है जिसमें 15 मामले में आदेश निर्गत किए जा चुके हैं।पांच मामले में वांछित अभिलेख की मांग की गई है तथा पांच प्रक्रियाधीन है।

* जिलाधिकारी ने सभी बैंक प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा की बैंकिंग की व्यवस्था ग्राहक संतुष्टि तथा ग्राहक केंद्रित होने चाहिए तथा राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मानकों का हर हाल में पालन किया जाना चाहिए।

* बैठक में आरबीआई के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि राज्य में ई बैंकिंग का अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत प्रत्येक ग्राहक को डिजिटल फॉर्म में खाते का संचालन करने हेतु सक्षम बनाना है।सभी बैंक प्रतिनिधि इस मामले में व्यक्तिगत रुचि लेकर कार्य करेंगे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!