
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर भभुआ
दिनांक 29/06/2024 को जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती रिंकी सिंह की अध्यक्षता में जिला परिषद की सामान्य बैठक आयोजित की गई और कई आवशक दिशा निर्देश दिया गया।
* सर्वप्रथम उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी,जिला परिषद द्वारा सभी माननीय जिला परिषद सदस्यों एवं उपस्थित जिला स्तरीय पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।
* उसके उपरांत बारी-बारी से सभी विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारी द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
* जिला परिषद के आय को बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। आय बढ़ाने के नवाचारी तरीके खोजने का निर्णय लिया गया।रामगढ़ में मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा।
* राजस्व विभाग की समीक्षा के क्रम में माननीय अध्यक्षा महोदय द्वारा दाखिल-खारिज/परिमार्जन/ रसीद इत्यादि के मामलों कर्मचारियों द्वारा आम पब्लिक का समय पर कार्य निष्पादन नहीं करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। अपर समाहर्ता द्वारा बताया गया कि निर्वाचन कार्य में संलग्न होने के कारण कुछ विलंब हुआ है जिसे जल्दी ठीक कर लिया जाएगा।
* स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में माननीय जिला परिषद सदस्यों द्वारा खराब एम्बुलेंस, स्वास्थ्य की सुविधा सुचारू करने, दवा वितरण, ओपीडी इत्यादि से संबंधित मामलों को उठाया गया। अध्यक्ष द्वारा सिविल सर्जन को तत्काल सुधार हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।मोहनिया अस्पताल में केवल दो एंबुलेंस है, एक अतिरिक्त एंबुलेंस की व्यवस्था करने का निर्देश विभाग को दिया गया।
* आईसीडीएस की समीक्षा के क्रम में सभी जिला परिषद सदस्यों द्वारा बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र चयनित जगह पर ना चला कर अपने निजी जगह पर चलाई जा रही है। माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा जांचों प्रांत कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।
* उद्योग विभाग की समीक्षा के क्रम में संबंधित पदाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बारे में बताया गया जो दिनांक 1 जुलाई 2024 से शुरू होगा एवं 31 जुलाई 2024 को समाप्त होगा।
* पीएचईडी की समीक्षा क्रम में माननीय सदस्यों द्वारा उनके क्षेत्र अंतर्गत चापाकलों के खराब होने एवं नल जल की व्यवस्था सुचारू नहीं होने के संबंध में शिकायत की गई। माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को चापाकलों की मरम्मती सुनिश्चित करने एवं बंद पड़े नल जल को चालू कराने हेतु निर्देशित किया गया।
* कृषि विभाग की समीक्षा के क्रम में माननीय सदस्यों द्वारा कृषि विभाग द्वारा उर्वरक की उपलब्धता वितरण से संबंधित पंजी संधारण करने संबंधी शिकायत की गई। माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा पंजी संधारण करने हेतु जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।भूमि संरक्षण, सॉइल टेस्ट आदि के संबंध में जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया गया।
* बिजली विभाग की समीक्षा के क्रम में माननीय सदस्यों द्वारा खराब ट्रांसफार्मर को बदलने एवं भरखर दुधारा गांव के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज तार को कवर करने के संबंध में मांग की गई। माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा ट्रांसफार्मर को बदलने एवं हाई वोल्टेज तार को कवर करने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।साथ ही लो लेवल पर गुजर रही बिजली के तार को भी एक सप्ताह के भीतर ठीक करने का निर्देश दिया गया।
* ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा के क्रम वैसे बसौते जो आजादी के 76 साल बाद भी सड़क से वंचित है उन्हें कर नेटवर्क में शामिल करते हुए तत्काल प्रभाव से निर्माण कराने माननीय सदस्यों के द्वारा अनुरोध किया गया।
* भूमि संरक्षण विभाग की योजना की समीक्षा के क्रम में सभी माननीय सदस्यों द्वारा विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा सूची उपलब्ध कराने हेतु सहायक निदेशक भूमि संरक्षण को निर्देशित किया गया।
* शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में एमडीएम की गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।साथ ही शिक्षकों एवम् विद्यार्थियों की उपस्थिति भी शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया।
* बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता,जिला पंचायती राज पदाधिकारी ,जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला उद्योग महाप्रबंधक, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।