
अलीगढ़ न्यूज़
ग्रामीण प्रतिभाओं को मिलेगा डिजिटल प्लेटफॉर्म, जिले में 204 पंचायतों को मंजूरी
ग्राम पंचायतों में अब हर विद्यार्थी तक पहुंचेगा डिजिटल ज्ञान
अलीगढ़, 28 जुलाई 2025 जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि पंचायती राज विभाग द्वारा जिले की 408 ग्राम पंचायतों का सर्वे कर प्रस्ताव शासन को भेजे गए थे, जिनमें से प्रथम चरण में 204 प्रस्तावों को स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। यह पहल ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए ज्ञान का नया द्वार खोलेगी।
मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह ने जानकारी दी कि डिजिटल लाइब्रेरी के सुचारु संचालन के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे ग्राम पंचायत स्तर पर इस योजना के क्रियान्वयन को प्राथमिकता दें।
डीपीआरओ यतेंद्र कुमार ने बताया कि प्रत्येक डिजिटल लाइब्रेरी के लिए 4 लाख की धनराशि निर्धारित की गई है। इसमें से 2 लाख से स्मार्ट एलईडी टीवी, डेस्कटॉप, नेटवर्किंग उपकरण, सीसीटीवी कैमरे व फर्नीचर की व्यवस्था की जाएगी तथा शेष 2 लाख की राशि पुस्तकों व डिजिटल अध्ययन सामग्री के क्रय पर व्यय होगी। नेशनल बुक ट्रस्ट सहित विभिन्न प्रतिष्ठित प्रकाशकों की पुस्तकें लाइब्रेरी में उपलब्ध रहेंगी, जिससे छात्र तकनीकी और अकादमिक दोनों ही क्षेत्रों में समृद्ध होंगे। इसके लिए डीएम ने सह जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बीएसए सहित जिला पुस्तकालय अध्यक्ष को पुस्तकों का चयन करने के निर्देश दिए हैं।
जॉइंट मजिस्ट्रेट शिशिर कुमार सिंह ने कहा कि इस कदम से ग्रामीण विद्यार्थियों को तकनीक आधारित शिक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में व्यापक सहयोग मिलेगा।
बैठक में सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, डीडीओ आलोक आर्य, डीसी मनरेगा अनुज सक्सेना, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शिशिर कुमार सिंह, सभी बीडीओ, एडीओ उपस्थित रहे