A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेमध्यप्रदेश

विदिशा-अवैध खनिज परिवहन करने वाले वाहन जप्त

अवैध खनिज परिवहन करने वाले वाहन जप्त

कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य के द्वारा जिले में कहीं भी अवैध खनिज का उत्खनन, परिवहन व भण्डारण न हो कि सघन जांच पड़ताल करने के निर्देश राजस्व और खनिज विभाग के अधिकारियों को दिए है। जिला खनिज अधिकारी श्री मेहताब सिंह रावत ने बताया कि राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग के संयुक्त प्रयासो से अवैध खनिज परिवहन करने वाले पांच वाहनो को जप्त कर नवीन कलेक्ट्रेट परिसर में रखा गया है उक्त वाहन उपस्कर के विरूद्व कलेक्टर न्यायालय के समक्ष खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही हेतु प्रेषित किए गए है।
राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से आज की गई जांच पड़ताल में जिन वाहनो में अवैध खनिज परिवहन पाया गया उनमें गिट्टी के दो डम्पर क्रमशः एमपी 04 जेडजी 6818 एवं एमपी 04 एचई 5850 तथा रेत बजरी के दो ट्रेक्टर (ट्राली अटेच) सहित जप्त किए गए है जिसमें पाॅवर टेक 445 एवं महिन्द्रा 225 डीआई शामिल है। इसके अलावा गिट्टी चूरी का एक ट्रेक्टर (ट्राली अटैच) महिन्द्रा 265 डीआईएक्सपी प्लस को जप्त कर न्यू कलेक्ट्रेट परिसर में रखा गया है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!