A2Z सभी खबर सभी जिले की

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पंचायत उत्सव भवन निर्माण को लेकर बैठक संपन्न

अलीगढ़ न्यूज़

डीएम की अध्यक्षता में पंचायत उत्सव भवन निर्माण को लेकर बैठक संपन्न

प्रत्येक विधानसभा में बनेगा एक-एक पंचायत उत्सव भवन

Related Articles

प्रथम चरण में खैर विधानसभा के टप्पल ब्लाक के भरतपुर ग्राम में भूमि चिन्हांकन की प्रक्रिया गतिमान

अलीगढ़ 28 जुलाई 2025  जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में पंचायत उत्सव भवन निर्माण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। जिला पंचायत राज अधिकारी यतेन्द्र यादव ने अवगत कराया कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रत्येक विधानसभा में एक पंचायत उत्सव भवन का निर्माण प्रस्तावित है, जिसका उद्देश्य ग्रामीणों को विवाह, मुंडन व अन्य मांगलिक कार्यक्रमों के लिए सुलभ और किफायती स्थान उपलब्ध कराना है।

उन्होंने बताया कि एक भवन की अनुमानित लागत 1.41 करोड़ रखी गई है। भवन में 100 लोगों की क्षमता वाला मंडप, स्टेज, तीन कमरे जिसमें एक दिव्यांगजन हितैषी हो और शौचालय सहित न्यूनतम 3000 वर्ग मीटर भूमि पर निर्माण किया जाएगा। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सात सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। प्रथम चरण में खैर तहसील के ब्लॉक टप्पल के ग्राम भरतपुर में भूमि चिन्हांकन की प्रक्रिया चल रही है।

जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी टप्पल विजय कुमार तिवारी को निर्देशित किया कि चिन्हित भूमि पूर्ण रूपेण उत्सव एवं समारोह के आयोजन के लिए अनुकूल हो, वहां तक पहुंचने का मार्ग चौड़ा व सुरक्षित हो और वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था हो यह सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, डीडीओ आलोक आर्य, डीसी मनरेगा अनुज सक्सेना, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शिशिर कुमार सिंह, सभी बीडीओ, एडीओ उपस्थित रहे

Back to top button
error: Content is protected !!