A2Z सभी खबर सभी जिले की

प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मात्रभूमि योजना के क्रियान्वयन पर जोर

अलीगढ़ न्यूज़

प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मातृ भूमि योजना के क्रियान्वयन पर जोर

अपने गांवसमाज या जन्मस्थल में विकास कार्य कराने पर 40 प्रतिशत तक की धनराशि वहन करेगी प्रदेश सरकार

Related Articles

प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं से भिज्ञ रहते हुए बीडीओ जनमानस में करें प्रचार-प्रसार

संजीव रंजनडीएम

अलीगढ़ 28 जुलाई 2025  जिलाधिकारी संजीव रंजन ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मातृ भूमि योजना की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों से योजना की प्रगति की जानकारी प्राप्त की।

इस क्रम में जब डीएम ने बीडीओ खैर आदिल फैज से योजना के क्रियान्वयन की स्थिति पूछी, तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी खण्ड विकास अधिकारी योजना की जानकारी न केवल स्वयं रखें, बल्कि उसे जनमानस तक पहुँचाने के लिए जागरूकता भी सुनिश्चित करें।

मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह ने बैठक में मातृ भूमि योजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की यह अभिनव पहल उन लोगों के लिए है जो अपने गांव, समाज या जन्मस्थल से जुड़ाव रखते हैं और वहाँ किसी भी प्रकार का विकास कार्य अपने या अपने स्वजन की स्मृति में करना चाहते हैं। ऐसे कार्यों में प्रदेश सरकार 40 प्रतिशत तक की धनराशि स्वयं वहन करती है। यह योजना समाजसेवा की भावना को प्रोत्साहित करती है और नागरिकों को अपने परिजनों के नाम को चिरस्थायी बनाने का अवसर भी देती है। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे इस योजना के प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभाएं और ग्रामीणों को प्रेरित करें कि वे आगे आकर अपने गांव के विकास में भागीदार बनें।

बैठक में डीडीओ आलोक आर्य, डीसी मनरेगा अनुज सक्सेना, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शिशिर कुमार सिंह, सभी बीडीओ, एडीओ उपस्थित रहे

Back to top button
error: Content is protected !!