A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे
Trending

निरंकारी सत्संग भवन अलीगढ़ पर मानव एकता दिवस बाबा गुरु वचन सिंह जी की याद में मनाया गया

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

निरंकारी सत्संग भवन अलीगढ़ पर मानव एकता दिवस बाबा गुरु वचन सिंह जी की याद में मनाया गया

निरंकारी सत्संग भवन अलीगढ़ पर मानव एकता दिवस बाबा गुरु वचन सिंह जी की याद में बनाया गया जिसमें स्टेज से विचार श्री पीतांबर प्रसाद शर्मा ने कहा सारा संसार ही हमारा परिवार है । हमने सबके अवगुणों को भुलाकर हर इन्सान से प्यार करना है । हमें सारे कार्य सामाजिक मर्यादा के अनुसार करते हुए इस निरंकार – प्रभु के एहसास में रहना है । बाबा गुरबचन सिंह जी महाराज शरीर रुप से हम सभी की नजरों से ओझल भले ही हो गए , पर आप बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के रुप मे प्रगट होकर सारे संसार को रोशन करने लगे , यह दिव्य सिलसिला आज सतगुरू माता सुदिक्षा जी महाराज के रुप में , सारे संसार का मार्गदर्शन कर रहा है , इस कार्यक्रम में जिला संयोजक रमेश चंद जी शिक्षक धर्मेंद्र जौहरी अनुपम दयाल लवली विजय केदारनाथ जुनेजा मीडिया प्रभारी चुन्नू निरंकारी व समस्त सेवा दल साध संगत मौजूद रही।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!