अलीगढ़ में वोटिंग 26 अप्रैल को ,15 हजार जवान कराएंगे शांतिपूर्ण मतदान
शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

अलीगढ़ में वोटिंग 26 अप्रैल को ,15 हजार जवान कराएंगे शांतिपूर्ण मतदान
अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र में मतदान 26 अप्रैल है । शहर के सभी बूथों पर पुलिस के साथ अर्द्धसैनिक बल मौजूद रहेगा , जबकि अन्य क्षेत्र में तीन बूथ वाले व संवेदनशील श्रेणी वाले मतदान केंद्र पर पैरामिलिट्री और पुलिस रहेगी । लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान अलीगढ़ जिले में होने जा रहा है । इसके लिए पुलिस स्तर से सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं । मतदान के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो , इसके लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं और फोर्स को पूरी कमान सौंप गई है । एडीजी जोन ने ब्रीफ मीटिंग के बाद फोर्स को रवाना किया और साफ हिदायत दी गई कि किसी भी गड़बड़ी करने वाले से हर स्तर की सख्ती से निपटना है । पुलिस फोर्स को रवाना करने के लिए 24 अप्रैल को नुमाइश मैदान ब्रीफ बैठक आयोजित की गई । इस दौरान जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ , आईजी शलभ माथुर , डीएम विशाख जी , एसएसपी संजीव सुमन आदि अधिकारियों ने फोर्स को संबोधित किया । पांच विधानसभा क्षेत्रों के लोकसभा क्षेत्र में 15 हजार से अधिक जवान चुनाव कराने के लिए मौजूद रहे । इन सभी को बताया गया कि किसी भी तरह की गड़बड़ी पर कोई कमजोरी नहीं रखनी है । हर स्तर पर सख्ती बरतनी है । चुनाव हर कीमत पर शांतिपूर्वक होना चाहिए ।