A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे
Trending

हार गई जिंदगी की जंग : मासूम बच्चों मौत के बाद मां ने भी तोड़ा दम , पति घटना वाले दिन से गायब

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

‘ हार गई जिंदगी की जंग : मासूम बच्चों मौत के बाद मां ने भी तोड़ा दम , पति घटना वाले दिन से गायब

अतरौली के गांव पिलखुनी में जहर का दूध पीने से हुई दो मासूम बच्चों की मौत के बाद मां ने भी 24 अप्रैल देर रात दम तोड़ दिया । महिला का उपचार अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा था । महिला पति द्वारा शराब पीकर आए दिन झगड़ा करने से परेशान थी । उसने अपने दो बच्चों को दूध में जहर मिलाकर पिला दिया था । महिला का पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पिलखुनी लाया गया , जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया । महिला का पति घटना वाले दिन से ही गायब है । गांव पिलखनी निवासी कन्हैया बघेल पुत्र नेत्रपाल मजदूरी करता था और ई रिक्शा चलाता था । जिला एटा के थाना निधौली कलां गांव हुसैनपुर ककराला निवासी हाकिम सिंह ने अपनी दूसरे नंबर की बेटी आरती की शादी पांच साल पहले कन्हैया के साथ की थी । आरती तीन बहनें व तीन भाई हैं । आरती के भाई चंद्रवीर ने बताया कि पिता रेलवे से रिटायर हैं । चंद्रवीर दिल्ली में ऑटो व उसका बड़ा भाई हरवीर ट्रक चालाता है । छोटा भाई आकाश गांव में रहता है । आरती सहित तीनों बहनों की शादी हो चुकी है ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!