ब्रेकिंग न्यूज़,,कांडी से ससुराल में महिला की संदिग्ध स्थिती में मौत, मायकों वालों ने लगाया हत्या का आरोप
कांडी थाना क्षेत्र के डेमा गांव निवासी रामप्रवेश राम की पत्नी खुशबू देवी की मौत संदिग्ध अवस्था में हो गई।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
गढ़वा से
कांडी थाना क्षेत्र के डेमा गांव निवासी रामप्रवेश राम की पत्नी खुशबू देवी की मौत संदिग्ध अवस्था में हो गई। उक्त मामले में मृतका के मायके पक्ष वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। मायके पक्ष वालों ने कहा कि खुशबू को मारपीट कर हत्या के बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए फांसी के फंदे से लटका दिया गया है। घटना के सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।
घटना के संबंध में मृतका के पति रामप्रवेश राम ने बताया कि घर के बाहर खुशबू टहल रही थी। इसी बात को लेकर डांट फटकार करते हुए दो-तीन थप्पड़ लगाया गया था। इसी से आक्रोशित होकर अपने ही घर में फांसी लगा ली। गंभीर स्थिति में उसे इलाज के लिए गढ़वा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गढ़वा सदर् अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया जहां उसकी मौत हो गई