
स्मोक गन से राहगीरों पर की पानी की वर्षा
पिछले कई दिनों से अलीगढ़ के तापमान में हो रही वृद्धि से जहां आम जनमानस भीषण गर्मी में जूझ रहा है तो वहीं , चौराहों और सड़कों से गुजरने वाले नागरिकों को गर्मी से राहत देने के लिए नगर आयुक्त अमित आसेटी अनोखा प्रयोग करते हुए नगर निगम की एंटी स्मोक गन में पानी भरवा कर हल्के हल्के पानी की फुहार से गुज़रने वाले राहगीरों को बड़ी राहत दी है । नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम की एंटी स्मोक गन जिसकी क्षमता लगभग 6000 लीटर की है । नगर निगम ने उसमें पानी भरवा कर शहर के प्रमुख क्वार्सी चौराहा और सारसौल चौराहे पर खड़ा किया । निरंतर इस मशीन को चलाकर यहां से गुजरने वाले लोगों के ऊपर पानी की फुहार की बौछार की । इन चौराहो से गुजरने वाले लोगो मैं विशेष रूप से बच्चों ने पानी की फुहार का लुफ्त उठाया । जहां नगर निगम के इस सार्थक प्रयास से चौराहों से गुजरने वाले लोगों को भीषण गर्मी में थोड़ी राहत | मिली तो वहीं कई लोगों ने नगर निगम के इस अनोखे प्रयास को सराहा । मौके पर कई पैदल व कार सवार राहगीरों ने रुककर ठंडे – ठंडे पानी की फुहार का लुत्फ़ उठाया राहगीरों ने नगर आयुक्त को इस अनोखे प्रयोग करने के लिए धन्यवाद दिया । नगर आयुक्त अमित आसेरी ने बताया कि नगर निगम अपने सीमित संसाधनों का ज्यादा से ज्यादा उपयोग जनहित में करने के लिए प्रयासरत है । एंटी स्मोक गन का प्रयोग भी इसी दिशा में | एक छोटा सा कदम है । इस स्मोग गन के माध्यम से लोगों को गर्मी से राहत देना उद्देश्य है ।