लू-तापघात से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
भैरूपुरा में एएनएम व सीएचओ मिले अनुपस्थित

सीकर. चिकित्सा विभाग के जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने शनिवार को चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीकर डॉ. निर्मल सिंह के निर्देश पर जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने चिकित्सा संस्थानों में आमजन को चिकित्सा सुविधा व सेवा उपलब्ध कराने के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर निर्देश दिए। उन्होंने संस्थानों में लू तापघात के रोगियों के लिए की गई व्यवस्थाओं, दवाइयों की उपलब्धता, जांच व उपकरणों की स्थिति, साफ सफाई, पीने की पानी की सुविधा सहित तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया और चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को निर्देश दिए।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक महरिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कासली व पीएचसी धोद का निरीक्षण किया। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हर्षल चौधरी ने सीएचसी मंगलुणा, रोलसाहबसर, जाजोद व पीएचसी काछवा का निरीक्षण किया। सभी संस्थानों में लू तापघात से बचाव की प्रयाप्त व्यवस्थाएं की गई थी।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गढ़वाल ने उप जिला अस्पताल खाटूश्यामजी, सीएचसी पलसाना, बाय, खाचरियावास, दांता और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामगढ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पतालों में भर्ती रोगियों से उनको दी गई सेवाओं व सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही संस्थानों में लू तापघात से बचाव व अन्य रोगियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कूदन बीसीएमओ डॉ. कुलदीप दानोदिया ने सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह के निर्देश पर शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रसीदपुरा, किरडोली, उप स्वास्थ्य केन्द्र सबलपुरा, भैरूपुरा, भढ़ाढर का निरीक्षण किया। इस दौरान भैरूपुरा में एएनएम व सीएचओ बिना सूचना के अनुपस्थित मिले। उन्होंने इन दोनों कार्मिकों को नोटिस दिया है। खण्डेला बीसीएमओ डॉ. नरेश पारीक ने ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जाजोद, पीएचसी गोरिया, बामणवास का निरीक्षण किया। लक्ष्मणगढ़ खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी लक्ष्मणगढ़ डॉ. शीशराम ने ब्लॉक लक्ष्मणगढ़ व नेछवा के चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जाजोद, मंगलूणा, गाडौदा, पाटोदा व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जसरासर एवं खुड़ी बड़ी का निरीक्षण कर लू- तापघात प्रबंधन की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सा संस्थानों पर पाई गई कमियों में सुधार करवाया गया। इस दौरान ब्लॉक हैल्थ सुपरवाइजर योगेश कुमार सैनी भी साथ रहे।