A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

नुमाइश मैदान से एक किमी तक अभेद्ध सुरक्षा , नो फ्लाइंग जोन , एसपीजी रख रही नजर

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

नुमाइश मैदान से एक किमी तक अभेद्ध सुरक्षा , नो फ्लाइंग जोन , एसपीजी रख रही नजर

 

अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में 22 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं । सुरक्षा इंतजामों की बात करें तो आयोजन स्थल का एक किमी एरिया अभेद्ध सुरक्षा घेरे में रखना तय किया गया है । और इसे फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है । बुक के अनुसार एक एक इंतजाम किया जा रहा है और एसपीजी हर इंतजाम पर नजर रखे । शुक्रवार को भी अधिकारियों ने आयोजन स्थल का जायजा लेकर तैयारियां देखीं । 22 अप्रैल होने वाली पीएम की रैली को लेकर पुलिस , प्रशासन , अग्निशमन , विद्युत , विद्युत सुरक्षा , सहित 16 विभागों के अफसरों जिम्मा दिया गया है । इन सभी विभागों के अधिकारी भी तैयारियों में लगे हैं । सभी एसपीजी कोआर्डिनेशन में हैं । इस दौरान एसपीजी मानक के अनुसार मंच व माइक आदि पर विद्युतीकरण के इंतजाम तय किए गए हैं । साथ मंच के ठीक पीछे मिनी पीएमओ – वीवीआईपी चैंबर के साथ बनवाया जा रहा है । जिसमें दो हॉट लाइन इंटरनेट , वाईफाई , फैक्स , लैपटॉप , फोटो स्टेट व एक कार्मिक की व्यवस्था की जाएगी । वहीं के लिए हेलीपैड नुमाइश मैदान में व अन्य वीआईपी व सुरक्षा टीम के लिए आईटीआई में बनाया जाएगा । अब तक की तैयारियों को दो आरएएफ व आठ कंपनी पीएसी के अलावा मुख्यालय तक से फोर्स मंगाना तय किया गया है । इसे लेकर एसएसपी संजीव सुमन इतना ही बताते हैं कि सभी तैयारियां हो रही हैं । सुरक्षा के

हर मानक का ध्यान रखा जाएगा ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!