
फर्रुखाबाद/अमृतपुर
प्रशासन के दावों की खुली पोल
ग्राम भावन गुलरिया में आवारा गौवंश की भरमार
सैकड़ो की संख्या में गांव में खुले घूमते है आवारा गौवंश
आवारा गौवंशों के हमले में कई बार ग्रामीण भी हो चुके है घायल
देखभाल के अभाव में कई गौवंश की हो चुकी है मृत्यु, कुत्ते व कौए बना रहे मृत गौवश को निवाला – सूत्र
ग्रामीण सिंहराज ने बताया की कई सालों से गांव में आवारा गोवंशों का जमावड़ा है
पिछले साल आवारा गौवंश को पकड़ने का अभियान चलाया गया था, लेकिन इस बार कोई अभियान नहीं चला है l ग्राम प्रधान से लेकर अधिकारियों तक को सूचना दी गई कोई सुनवाई नहीं हुई
थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम भावन गुलरिया का मामला