Uncategorized

देश सेवा का भाव जागृत करती है स्काउट गाइड -, अनिल सिंह

सम्मान स्वाभिमान के साथ आत्मसम्मान का संबल प्रदान करने का कार्य भी करती स्काउट

 

 

जौनपुर ।-मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज बीटीसी जौनपुर में तीसरे दिन स्काउट गाइड प्रशिक्षण हुआ जिसमें सर्वप्रथम स्काउट गाइड झंडारोहण डीएलएड एचओडी आर.पी सिंह में किया आज के कार्यक्रम के की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने की एवंम मुख्य अतिथि राजस्थान के उद्योगपति अनिल सिंह रहे विशिष्ट अतिथि कर्नल आर.एस मोनी रहे

मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कहा स्काउट गाइड से हम सब देश की सेवा के साथ-साथ गरीबों की सेवा भी करने का अवसर देती है देश की बड़ी आपदाओं में स्काउट गाइड सहारा बनती है

Related Articles

विशिष्ट अतिथि कर्नल आर.एस मोनी ने अपने संबोधन में कहा स्काउट गाइड,एनसीसी हम सब को देश की सेवा के प्रति हमेशा समर्पित रहने का भाव उत्पन्न करती है

प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने कहा स्काउट गाइड देश की सेवा के लिए तैयार रहती है जिससे हम सब मिलकर बड़ी आपदाओं से बचने के प्रति जागरुक करते हैं अंत में डीएलएड प्रभारी आर.पी. सिंह ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद दिया

 

स्काउट गाइड जनक का जन्मदिन स्काउट गाइड दिवस के रूप में मनाया गया संरक्षक डॉ अब्दुल कादिर खान के जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर प्राचार्य को बधाई भी दी गई

 

इस मौके पर जे.एम.एस ग्रुप चेयरमैन जितेंद्र यादव,मोहम्मद सादिक,आफ्सा तरन्नुम,निसार अहमद, नीतेश प्रजापति,डॉ संतोष सिंह,प्रवीण यादव,अहमद अब्बास खान,तकरीम फात्मा,डीएलएड बैच 2021,2022 एवं 2023 के सभी प्रशिक्षु मौजूद रहे

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!