
*आगरा अपडेट–*
- *भाजपा को नहीं देंगे वोट करेंगे बायकॉट, कल प्रधानमंत्री से मिलने की कोशिश–* आगरा में जूता कारोबारी की बेटी को पूर्व राज्य मंत्री के नाती द्वारा कर से कुचलना की कोशिश के बाद आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बुधवार को महाजन और पंजाबी समाज ने बैठक की उनका कहना था। कि अब तक दिव्यांश चौधरी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आगरा का पूरा महाजन समाज बीजेपी का बॉयकॉट करेगा। अब तक हम दे रहे थे। इसके बदले मे मिला क्या गया है। हमारी बेटियों की इज्जत पर हाथ डालने के लिए भाजपा नेता बैठे हैं। 15 अप्रैल की रात को अपनी बेटी को कार से लेकर जा रहे जूता कारोबारी पर पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह के नाती दिव्यांश चौधरी ने कर चढ़ाने की कोशिश की थी। उनकी बेटी को टक्कर मारी थी। इस मामले में जूता कारोबारी की तहरीर पर शाहगंज थाना पुलिस ने कर से कुचलना की कोशिश सहित अन्य धाराओं में दिव्यांश चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। लेकिन उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। पूर्व राज्य मंत्री ने अपने नाती के समर्थन में प्रेसवार्ता की जिसमें पीड़ित लड़की पर ही आरोप लगा दिया लड़की की फोटो और निजी चैट सबके सामने रख दी।
इस मामले में दिव्यांश चौधरी ने ना पकडे जाने पर बुधवार को महाजन भवन जयपुर हाउस में पंजाबी समाज की बैठक बुलाई गई। जूता कारोबारी ने समाज के लोगों को बताया कि किस तरह से उनकी बेटी को पूर्व मंत्री का नाती दिव्यांश चौधरी परेशान कर रहा है। उनकी बेटी से उसकी मुलाकात नीट की कोचिंग के दौरान हुई थी। उसके बाद से ही वह उसे परेशान करने लगा। रात में उसके रूम में घुसने की कोशिश की। इन सभी मामलों में पुलिस शिकायत करने पर माफी मांग ली मुकदमे भी दर्ज कराए गए। इसके बाद भी पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने प्रेसवार्ता कर उनकी बेटी के चरित्र पर सवाल उठाए। लड़की की मां ने कहा की बेटी पर शादी के लिए दवाब बन रहा था। लड़की के पिता ने बताया कि लखनऊ में भी माफी नामा लिखकर दे चुका है। बैठक में पंजाबी समाज में आक्रोश व्यक्त किया चेतावनी दी की तीन दिन दिव्यांग चौधरी को गिरफ्तार नहीं किया जाता है। तो आंदोलन किया जाएगा महाजन सभा के संस्थापक रवि महाजन ने कहा कि हम सालों से भाजपा को सिर्फ दे रहे हैं। भाजपा के कोर वाटर माने जाते हैं। आज हमारी बेटियों की इज्जत पर भाजपा वाले ही हाथ डाल रहे हैं। सीएम योगी कुछ नहीं कर रहे हैं। हम महाजन समाज के अलावा हींग की मंडी की हर दुकान पर भाजपा बॉयकॉट के पोस्टर लगा देंगे भाजपा का साथ नहीं देंगे क्योंकि भाजपा हमारा साथ नहीं दे रही है।
बैठक में तय किया गया कि गुरुवार को आगरा आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने की कोशिश की जाएगी। अगर अनुमति मिल गई तो उनके सामने इस पूरे मामले को रखा जाएगा। बैठक में तय किया जाएगा कि जो बेटी डर के कारण घर से नहीं निकल पा रही उसके लिए पूरा समाज खड़ा होगा