
सोमवार को नागपुर तापमान बढने के साथ गर्म हवाऐ भी चल रही थी। मौसम विभाग के अनुसार नागपुर मे भी हिट वेव चल रहा है। शुष्क हवाओं के कारण उमस व जलन जैसा महसूस हो रहा। दिन भर गर्म हवाऐ चलती रही। सोमवार को पिछले दस सालों का रिकॉर्ड टूट गया। तेज धूप का असर इतना रहा कि दोपहर केए सम मे सभी रास्ते सुनसान लग