
रिपोर्टर: दीपक शर्मा बामनवास
दुर्गारामेश्वर मानव एवं पशुपक्षी सेवा संस्थान अजबपुरा के सौजन्यसे देवग्य पंडित रामगोल दाधीच के आशीर्वाद व बटुक भैरव व महामाया दरबार सिद्ध पीठ मुहाना के पिठा धीश्वर महराज श्री श्री 108 श्री सीताराम जी दाधीच के सानिध्य व पंडित श्री गोविन्द नारायण शर्मा लवाण के आचार्यत्व मे पंडित राधेश्याम शर्मा, सुनील कुमार शर्मा, विनोद शर्मा,विष्णु शर्मा पवन कुमार शर्मा, गिर्राज प्रसादशर्मा,प्रकाश शर्मा शिवप्रसाद शर्मा, लवकुश शर्मा, हरिनारायण शर्मा व संस्थान सदस्यों ने विश्व शांति एवं अमन चैन की कामना के लिए कृपासागर महादेव मंदिर दाधीच फार्म हाउस अजबपुरा पर एकादश विद्वान विप्रो द्वारा भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए महा रुद्राभिषेक कर मनमोहक श्रृंगार के साथ आकर्षक फूल बंगला झांकी सजाई गई व हरियाली का संदेश देते हुये वृक्षारोपण भी किया गया l संस्थान प्रवक्ता एवं दौलतपुरा भाजपा मंडल उपाध्यक्ष महेश दाधीच अजबपुरा ने बताया की संस्थान वर्षो से समाजिक समरसता पर्यावरण, गौसेवा, वृक्षारोपण, ऑर्गेनिक खाद्यान उत्पादन, पारम्परिक संसाधनों द्वारा कृषि कार्य, महिला सुरक्षा, नशामुक्ति, साक्षरता जागृति मतदाता जागरूकता अभियान, बालिका शिक्षा, समाजिक कुरीति उन्मूलन सहित विभिन्न प्रकार के सामाजिक सरोकार के कार्य संस्थान द्वारा किये जारहे है l दाधीच ने बताया की हरियाली के साथ साथ स्वच्छ्ता के बिना एक स्वस्थ नागरिक स्वस्थ समाज और स्वस्थ राष्ट्र की कल्पना नही कर सकते क्योंकि स्वस्थ दिमाग़ मे स्वछ विचार पैदा होते है और स्वछ विचारों से स्वछ व सशक्त राष्ट्र का निर्माण होता है l इसलिए शुद्ध ऑक्सीजन व स्वस्थ व्यक्ति निर्माण के लिए ग्रीन एवं क्लीन अभियान के लिए जनजाग्रति हेतु दुर्गारामेश्व मानव एवं पशुपक्षी सेवा संस्थान अजबपुरा ने ग्रीन पंचायत क्लीन पंचायत अभियान प्रारम्भ किया है l जिसके तहत सबसे पहले ग्रामपंचायत चौडियावास के अजबपुरा का चयन किया गया है l इसके बाद ग्रामपंचायत स्तर पर अभियान को वृहद स्तर पर प्रारम्भ किया जायेगा l ग्रीन अजबपुरा क्लीन अजबपुरा अभियान के तहत संस्थान द्वारा भामाशाहो के सहयोग से सार्वजनिक व आम रास्तो के दोनों और वृक्षारोपण किया जायेगा व आबादी क्षैत्र व ढाणीयों मे सार्वजनिक स्थलों पर कचरा संग्रहण के लिए कचरा पात्र रखे जाएंगे व सार्वजनिक जन सहयोग से कचरा निस्तारण की व्यवस्था की जायेगी l जिससे एक स्वस्थ एवं स्वछ आदर्श गाँव का निर्माण हो सके l रुद्राभिषेक कार्यक्रम व वृक्षारोपण कार्यक्रम मे रामगोपाल दाधीच, डॉ. कैलाश प्रसाद दाधीच, दीपक कुमार निमेडा, विशाल त्रिवेणी नगर जयपुर, राधेश्याम शर्मा बालापुरा , राजेश कुमार दाधीच, सुरेश दाधीच, विष्णु कुमार जयपुर, सौम्या, भूमिका, राघव, मीनाक्षी, मनोकामना, मनोज दाधीच, सुमित, वासुदेव, मूली देवी, चम्पा, मधुबाला, सुमन, सिद्दू, विष्णु दाधीच भावना, अक्षिता, गीता देवी, लक्ष्मी भारती, सरला, रघुनंदन, सीताराम,महावीर नगर विकास समिति जयपुर के अध्यक्ष सुनील खारोल, सत्यनारायण,गिर्राज महावर रमेश खारोल सहित अनेक ग्रामीण व भक्तगण उपस्थित रहे l